फकोट में भिन्नु गांव के पास गंगोत्री हाईवे और तोताघाटी में बद्रीनाथ हाईवे बंद होने के चलते आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुये जिला प्रशासन ने दोनों की राजमार्गों पर बीते रोज से ही आवाजाही स्थिति सामान्य होने तक प्रतिबंधित की हुई है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से वैकल्पिक सड़क मार्गों से आवाजाही करने की अपील की है। नई टिहरी से देहरादून जाने अथवा देहरादून से नई टिहरी आने वाले व्यक्ति नई टिहरी-चम्बा- धनोल्टी-मसूरी-देहरादून से आवागमन कर सकते हैं। नई टिहरी से श्रीनगर जाने वाले व्यक्ति नई टिहरी-भागीरथीपुरम-गडोलिया- मलेथा-श्रीनगर मार्ग से आवागमन कर सकते हैं। नई टिहरी से पौड़ी जाने वाले व्यक्ति नई टिहरी-भागीरथीपुरम-गडोलिया-मलेथा-श्रीनगर-पौड़ी अथवा नई टिहरी-भागीरथीपुरम-टिपरी-जाखणीधार-हिंडोलाखाल-देवप्रयाग-पौड़ी अथवा नई टिहरी-चम्बा-खाड़ी-गजा-देवप्रयाग-पौड़ी सड़क मार्गों से आवागमन कर सकते हैं।