धार्मिक स्थलों पर आस्था के नाम पर होने वाली पशुबलि पर पूर्ण रूप से रोकने के लिए नैनीताल में उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड व पशुपालन विभाग ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में समस्त धार्मिक संगठन के लोग, मंदिर समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कहा गया कि अगर किसी स्थान से पशुबलि की शिकायत मिलती है, तो पशुबलि देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।