Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 4:42 pm IST

खेल

हार के बाद ,भावुक हुए पंत-पृथ्वी


आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत हुई और इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स का सपना एक बार फिर टूट गया। आखिरी ओवर तक पहुंचे मैच में दिल्ली वापसी करती हुई दिख रही थी, लेकिन अंत में कोलकाता ही जीत गई। दिल्ली की इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ काफी भावुक दिखे। आखिरी ओवर में कोलकाता को 7 रन चाहिए थे, रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट भी गिरा दिए थे। लेकिन बाद में राहुल त्रिपाठी ने छक्का जड़कर कोलकाता को जीत दिला दी मैच खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ पहले मैदान पर ही लेट गए। मैच खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ को ड्रेसिंग रूम में भी भावुक देखा गया, जहां वो अपने आंसू पोंछ रहे थे। बता दें कि ये लगातार दूसरी बार है जब दिल्ली की टीम इतने करीब आकर खिताब से चूक गई. पिछले साल दिल्ली की टीम फाइनल में हार गई थी और इस बार क्वालिफायर-2 तक ही पहुंच पाई।