DevBhoomi Insider Desk • Wed, 8 Sep 2021 7:42 am IST
चारधाम यात्रा शुरू कराने को आप का उपवास
हरिद्वार: चारधाम यात्रा की शुरुआत और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मामले को आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए मंगलवार को हरकी पैड़ी घंटाघर पर सांकेतिक मौन उपवास रखा। पार्टी ने राज्य सरकार से व्यापारी हित में चारधाम यात्रा की शीघ्र शुरू करने और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने की मांग की। इस दौरान भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला और उसे हिदू विरोधी बताया।