Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ की तस्वीर, तलाक की खबरों को लगा विराम


अमिताभ बच्चन का परिवार बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत परिवारों में माना जाता है। वहीं बिग बी बेटे अभिषेक बच्चन और  बहू ऐश्वर्या की भी गिनती सबसे क्यूटेस्ट कपल में होती है। ये दोनों अक्सर साथ में स्पॉट हो जाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि इनके बीच काफी तनाव है और ये दोनों जल्द ही डिवोर्स लेने वाले हैं।
इन तमाम खबरों के बीच बीते दिन यानी शादी की सोलहवीं सालगिरह पर अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी के साथ की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसने तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो में दोनों सफेद रंग के कपड़ों में ट्विन कर रहे हैं और साथ में बहुत खूबसूरत और खुश लग रहे हैं।
 बता दें कि कुछ समय पहले, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च इवेंट में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को तो देखा गया लेकिन अभिषेक नहीं नजर आये थे। इसके बाद से कयास लगाये जाने लगे थे कि इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। कपल ने इसपर कोई सफाई नहीं दी लेकिन अब  शेयर कर अभिषेक बच्चन ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।