Read in App


• Thu, 20 Jun 2024 5:26 pm IST


10 परिवारों ने एसडीएम से की पेयजल कनेक्शन दिलवाने की मांग


सितारगंज। पहाड़ी उकरौली में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल कनेक्शन से छूटे 10 परिवार के लोगों ने एसडीएम रविंद्र सिंह जुवांठा से कनेक्शन दिलवाने की मांग की। बुधवार को ज्ञापन देकर उन्होंने बताया कि दो साल पहले दस परिवार को छोड़कर बाकी सभी परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए गए थे। ग्रामीण वेद प्रकाश ने बताया कि भीषण गर्मी में कई बार जेई से कनेक्शन लगवाने की मांग की लेकिन मांग पूरी नहीं हुई। ऐसे में, एक कंपनी की टंकी के सहारे लोग अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। वही, जेई आनंद जोशी ने इस मामले में बयान देने से मना कर दिया। वहीं, अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने शीघ्र ही पेयजल कनेक्शन लगवाने की बात कही है।