Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 10:55 am IST


शराब के पैग को लेकर हुई बहस, फिर चली गौली


नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में बीती रात दोस्त को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुताबिक दोनों के बीच शराब के पैग को लेकर बहस हो गई थी, इसी वजह से तैश में आकर आरोपी ने अपने दोस्त को ही गोली मारी दी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने एक फरवरी को मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि वारदात के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात को काठगोदाम थाना क्षेत्र में पंचक्की चौराहे पर तीन कारोबारी दोस्त बिशन सिंह उर्फ विष्णु और संजू बिष्ट और एक अन्य साथ में बैठकर दारू पी रहे थे. तभी पैग को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि संजू बिष्ट आपे से बाहर हो गया और उसने बिशन सिंह पर पिस्टल तानकर गोली चला दी. चर्चा का विषय बना हुआ है.