सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद हो रहा है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो वहीं तमिलनाडु में भी शो कैंसिल कर दिए गए हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को अज्ञात नंबर से फोन करके घर से बाहर न निकलने की धमकी दी गई है।
मुंबई पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक फिल्म 'द केरला स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन को किसी अज्ञात शख्स ने घर से बाहर नहीं निकलने की धमकी दी है और साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने यह कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया। पुलिस ने बताया कि फिल्म के क्रू मेंबर्स को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस को अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।