Read in App


• Sun, 30 May 2021 3:37 pm IST


अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार


उधमसिंह नगर-पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइकें बरामद की हैं जबकि गिरोह का एक सदस्य फरार हो गया। शनिवार को कोतवाली में बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात पुलिस टीम ने दोराहा के पास ओवरब्रिज के निकट दो बाइकों पर सवार सात लोगों को रोका। इस दौरान एक युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।