टोक्यो ओलंपिक में कोविड के 16 नए मामले, तीन खिलाड़ी हुए संक्रमित
टोक्यो ओलंपिक में सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले दर्ज किये गए। इनमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। यहाँ कुल मामलों की संख्या 148 हो गयी है। आयोजकों ने कोविड - 19 की अपनी दैनिक जानकारी में बताया कि तीन खिलाड़ियों, चार ठेकेदारों, एक कर्मचारी और खेलों से सम्बंधित 8 अन्य व्यक्तियों का कोविड - 19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है। जिन तीन खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है वे खेल गांव में नहीं रह रहे थे।