Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 11:58 am IST

नेशनल

पीएनबी लूटकांड में बड़ा खुलासा


गाजियाबाद के नूरनगर सिहानी में पंजाब नेशनल बैंक में हथियारों के बल पर 11.81 लाख रुपये की लूट करने के मामले में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बैंक लूट का सरगना आदर्श नगर नंदग्राम निवासी रोबिन है। रोबिन ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में रोबिन ने बताया कि उसके परिवार के करीब ढाई लाख रुपये उसके खाते में पड़े थे जो खर्च हो गए। उन्हें पूरा करने और रेस्टोरेंट खोलने के सपने को पूरा करने के लिए उसने लूट की वारदात की। आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से आठ लाख रुपये, हथियार और बाइक बरामद की है। गिरोह के बदमाश एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। एक फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।आईजी ने बताया कि लूट का पर्दाफाश करने में लगी टीमों को सूचना मिली की कुछ संदिग्ध राजनगर एक्सटेंशन की ओर जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।