Read in App


• Mon, 22 Jul 2024 12:14 pm IST

अपराध

महिला दरोगा हत्या मामले में पुलिस ने बस चालाक को किया गिरफ्तार ,मुकदमा दर्ज


देहरादूनः थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर फ्लाईओवर पर कांवड़ ड्यूटी में शनिवार सुबह देहरादून से हरिद्वार जा रहीं महिला दारोगा कांता थापा सड़क दुर्घटना मौत मामले में आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नए कानून के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा-106 (1)125,125(B)281 और 324 (4)BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है.बता दें कि करिशका मोहन थापा निवासी आवासीय परिसर थाना कैंट ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी माता कांता थापा निवासी वसुंधरा विहार भगवान पुर थाना मुखानी नैनीताल हाल निवास सरकारी अवास थाना कैंट, जो पुलिस विभाग में अपर उप निरिक्षक के पद पर थाना बड़कोट उत्तरकाशी में नियुक्त थीं और कांवड़ ड्यूटी के लिए आई थीं, शनिवार सुबह महिला कॉन्स्टेबल शकुतंला थाना कैंट देहरादून स्कूटी से ड्यूटी के लिए सुबह हरिद्वार जा रही थीं.शिकायत के मुताबिक, जब वह अजबपुर फ्लाईओवर हरिद्वार रोड पर पहुंची तो पीछे से आ रहे वोल्वो बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे कांता थापा को गंभीर चोटें आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला कॉन्स्टेबल शकुंतला को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौके से ड्राइवर को हिरासत में लिया था. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में वोल्वो बस को अपने कब्जे में लेते हुए वाहन चालक हरिओम निवासी रूपनगर पंजाब को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.