वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है और इसे बुद्धि और संचार क्षमता का प्रतिनिधित्व करने वाला ग्रह भी माना जाता है। यदि किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है तो वह व्यक्ति अपनी बुद्धि का उचित इस्तेमाल नहीं कर पाता है। बुध कमजोर होने पर व्यक्ति अच्छी तरह बोल नहीं पाता, कभी-कभी हकलाहट भी महसूस करने लगता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक बुध ग्रह मकर राशि में 7 फरवरी को सुबह 7 बजकर 38 मिनट में प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद 27 फरवरी तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे।
राशि परिवर्तन का क्या होगा असर
बुध ग्रह के मकर राशि में प्रवेश करने पर सभी राशियों पर इसका असर होगा। मकर राशि के जातक मेहनती और अत्यंत व्यावहारिक होते हैं। इस राशि का स्वामित्व शनि को प्राप्त है। शनि और बुध मित्र हैं इसलिए एक दूसरे के सहायक हैं। बुध सामान्य रूप से अकाउंट, बैंकिंग, मोबाइल, नेटवर्किंग, कंप्यूटर और व्यापार आदि से संबंधित क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुंडली में यदि बुध ग्रह मजबूत रहता है तो इन सभी क्षेत्रों में जातक को सफलता मिलती है। यदि जातक राइटर, ज्योतिष, समाचार पत्रकार, मीडिया पेशेवर, गणितज्ञ, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वकील, डीलर, चित्रकार, मूर्तिकार आदि क्षेत्र में कार्यरत है तो अच्छी सफलता मिलती है।
किन्नर का न करें अपमान
बुध ग्रह के गोचर के दौरान टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए आविष्कार हो सकते हैं। संघर्ष कर रही स्टार्टअप कंपनियों को अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। शेयर मार्केट और सट्टा कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन में सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। यदि किसी भी जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो उसे भूलकर भी ट्रांसजेंडर या किन्नर का अपमान नहीं करना चाहिए।
बुध ग्रह की शांति के उपाय
बुध ग्रह के मकर राशि में प्रवेश करने पर ग्रह शांति के लिए आपको ट्रांसजेंडर का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए। इसके अलावा बुधवार के दिन यज्ञ या हवन भी करना चाहिए। बुध देव को प्रसन्न करने के लिए बीज मंत्र का जाप करना चाहिए और गरीबों व जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना चाहिए।
इन राशियों को मिलेगा लाभ
मेष
इस राशि में बुध दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ के साथ हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी।
वृषभ
इस राशि में बुध नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसके साथ ही दृष्टि तीसरे भाव में पड़ रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। इसके साथ ही परिवार के बीच प्यार बढ़ेगा।
कर्क
इस राशि में बुध सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।
तुला
इस राशि में बुध का गोचर चौथे भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम से खुश होकर बॉस और जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं। इसके अलावा पदोन्नति के चांसेस बढ़ सकते हैं।
कुंभ
इस राशि में बुध का गोचर बारहवें भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन लाभ के साथ आय के नए स्रोत खुलेंगे। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी।