राजकीय इंटर कालेज नरेन्द्रनगर के खेल मैदान में आयोजित खेल महाकुंभ में सोमवार को अंडर-21 बालिका वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में किरन, करीना, अंजली तथा सौ मीटर बालक वर्ग में विनय चौहान, दीपक और आयुष ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद में राहुल, पंकज, मुकुल, गोला फेंक में शुभम, मनोज और सार्थक ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग कबड्डी में खाड़ी आमपाटा ने नरेन्द्रनगर के छात्रों को पराजित किया। मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, प्रकाश डियूडी, दीवान सिंह रावत, चंद्रदेव नौटियाल, संतोष राणा, मनोज गंगोटी, चंद्रपाल आदि मौजूद थे।