उत्तरकाशी : गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और जीवन में गुरू की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।महर्षि कण्व योग समिति की ओर से गुरू पूर्णिमा पर लालपुर स्थित एक बारातघर के सभागार में योग और हवन का आयोजन किया। इस दौरान जीवन में गुरू की महिमा का विस्तार से वर्णन किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार गुरू पूर्णिमा के दिन ही वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। मौके पर साधकों को योगाभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुतियां डाली गई। राजकीय महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु भ्रातृमंडल की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार को संस्कृत- हिंदी शब्दकोश भेंट किया गया।