कपूर खानदान की बेटी और पटौदी परिवार की बहु करीना कपूर की सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। साथ ही वे अपने अपने परिवार के साथ अक्सर एयरपोर्ट और इवेंट में भी स्पॉट होती रहती हैं। कई बार करीना कपूर के वीडियोज और फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है जब करीना अपने एटीट्यूड की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगती हैं।
इन दिनों एक्ट्रेस एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है। लेटेस्ट वीडियो में करीना कपूर अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो मेंआप देख सकते हैं कि एक महिला करीना कपूर से हाथ मिलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने उसे पीछे कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग करीना कपूर को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के फैंस उनका बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।