बागेश्वर : सरयू में छलांग लगाने वाली किशोरी का शव सेराघाट के पास से बरामद हो गया है। परिजनों के शिनाख्त करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।बुधवार की सुबह गढ़खेत निवासी ऋचा गढ़िया (16) पुत्री स्व. किशन सिंह गढ़िया ने बिलौना समण मंदिर के समीप पुल से सरयू में छलांग लगा दी थी। सूचना के बाद पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन उसकी खोज की लेकिन शाम तक किशोरी का कुछ पता नहीं चला।बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस को शव के सेराघाट के समीप मिलने की सूचना मिली। पुलिस परिजनों को लेकर मौके पर गई।सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि किशोरी की मां राइंका भटखोला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। किशोरी के पिता का कुछ साल पहले देहांत हो गया है। वह अपनी मां के साथ रहती थी और 12वीं की छात्रा थी। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार किशोरी अपने पिता की मौत के बाद से परेशान रहती थी।उसकी मां को भी गंभीर बीमारी है, जिसके कारण वह अधिक परेशान रहने लगी थी। हालांकि किशोरी ने किसी प्रकार का नोट नहीं लिखा है और न ही अपने परिजनों को किसी परेशानी के बारे में बताया। जिसके कारण किशोरी के पुल से छलांग लगाने के सही कारण का पता नहीं चल सका है।