रुद्रप्रयाग-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। साथ ही अपने हितों के लिए लोकतांत्रिक ढांचे को भी कमजोर किया जा रहा है। यहां आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव समर भंडारी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करके जनता के सवालों पर ध्यान नहीं दे रही है। किसान आंदोलन, बेरोजगारी और महंगाई से निपटने के बजाय सांप्रदायिक और कॉरपोरेट्स नीतियों को अपनाया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। वरिष्ठ नेता डा. गिरधर पंडित ने कहा कि उत्तराखंड में भी भाजपा ने मुख्यमंत्री का चेहरा बदल कर अपनी विफलताओं को छुपाने का काम किया जा रहा है। बैठक में जिला मंत्री महावीर सिंह बुटोला, जयनारायण नौटियाल, महिपाल सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह रावत, राकेश नेगी, रूप सिंह, सरस्वती देवी, आशीष नौटियाल आदि थे।