Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 5:31 pm IST


विद्यालयों में औचक निरीक्षण में पहुंचे बीईओ


चंपावत ( लोहाघाट ):  बीईओ सोनी मेहरा ने क्षेत्र के विद्यालयों में औचक निरीक्षण  किया। इस दौरान बीईओ ने स्कूल में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बीईओ मेहरा ने जीआईसी दशलेख और हाईस्कूल डुंगरा बोरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की कक्षा में जाकर उनसे कई प्रश्न किए। छात्रों को नियमित स्कूल ड्रेस में आने के निर्देश दिए। बीईओ ने स्कूल में बनने वाले एमडीएम का निरीक्षण किया। बीईओ ने बताया कि विकास खंड के सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढाई का स्तर सुधारने के लिए दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इस मौके पर बीआसी पटल सहायत ललित मोहन पांडेय मौजूद रहे।