Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Mar 2023 11:11 am IST


पेंटिंग के माध्यम से संवर रही कुमाऊंनी शैली


उत्तराखंड का इतिहास हमेशा से ही गौरवशाली रहा है. उत्तराखंड देवी देवताओं के निवास के साथ ही ऋषि मुनियों की तपोस्थली भी मानी जाती है. यहां की संस्कृति और विरासत पूरे देश विदेश में जानी जाती है. इसी को देखते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल जिले को कुमाऊंनी और पारंपरिक शैली में संवारने का बीड़ा उठाया है, जिससे लोग यहां की परंपरा और विरासत से रूबरू हो सकें.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि पहाड़ से जुड़े हर व्यक्ति के मन के अंदर अपनी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं. इसी को देखते हुए कुमाऊं की लोक कला और लोक संस्कृति को जीवंत करने के लिए पेंटिंग के माध्यम से संवारने का काम किया जा रहा है.