शादी का झांसा देकर झारखंड निवासी विधवा से देहरादून निवासी बस के चालक ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने भतीजी के दिल में छेद होने की बात कहकर महिला से रुपये भी हड़प लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाल अमरजीत सिंह के मुुताबिक झारखंड के एक गांव निवासी महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह विधवा है। मई 2018 माह में वह अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए आई थी। महिला ने बताया कि वह सप्तऋषि क्षेत्र के एक आश्रम में ठहरी हुई थी। यहां से सभी लोग एक बस को चारधाम यात्रा के लिए बुक करके ले गए थे। महिला का आरोप है कि उसे व बस में मौजूद अन्य लोगों को बस के चालक मोहित शर्मा पुत्र सुशील कुमार निवासी चंद्रबनी आईएसबीटी देहरादून ने अपना नंबर दिया। महिला ने बताया कि यात्रा खत्म होने के बाद मोहित उसके फोन पर बात व मैसेज करने लगे। जिसके बाद उसकी दोस्ती हो गई।