देहरादून। रायवाला थानाक्षेत्र छिद्दरवाला स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्थाई पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है। पुलिस ने बताया कि छिद्दरवाला काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जिसके अंतर्गत चार ग्राम सभाएं (छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगी वाला, चकजोगी माफी) आती है। जनसंख्या की दृष्टि से काफी विस्तृत क्षेत्र है। छिद्दरवाला स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ग्रामीण इलाके में काफी विस्तृत बाजार है। महत्वपूर्ण तथ्यों एवं यातायात को सुचारू रूप से चलायमान रखने तथा अपराधिक गतिविधियों की दृष्टि से 24 घंटे पुलिस बल की आवश्यकता रहती है। जिस कारण छिद्दरवाला स्थित नेशनल हाईवे पर थाना रायवाला की सीमा के पास अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है।