उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की हाजिरी अब हाथ नहीं होने वाली है। आयोग इसके लिए बिना छुए हाजिरी की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्णय दिया है।
अभी तक आयोग की परीक्षाओं में कागज पर हाजिरी के साथ ही कई परीक्षाओं में बायोमीट्रिक हाजिरी भी होती है लेकिन कोरोना महामारी आने के बाद छूने की परंपरा खत्म की जा रही है।
आयोग ने तय किया है कि परीक्षाओं में फेस रिकग्नीशन और आईरिस रिकग्नीशन किया जाएगा। इसके लिए आयोग ने निविदा निकाली है।