ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मायाकुंड के नाभा हाउस में बनाए गए मतदान केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) वहां तैनात सीआरपीएफ जवान (CRPF Jawan) से भिड़ गए। अग्रवाल ने मास्क नहीं लगाया था, जिस पर जवान ने उन्हें टोका। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ शांत हो गया था। नाभा मतदान केंद्र (Nabha Matdan Kendra) पर सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्हें इस बात की शिकायत मिली थी कि एक कक्ष के भीतर बिजली की व्यवस्था नहीं है, कमरे में अंधेरा है। जब वह मतदान केंद्र के संबंधित कक्ष के समीप पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर सीआरपीएफ के जवान ने विधानसभा अध्यक्ष को मास्क लगाने के लिए कहा।इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं को लेकर उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने जवान को कहा कि वह सुरक्षा व्यवस्था संभालने का अपना काम देखें। मैंने वैक्सीन की तीन डोज लगा रखी है। हंगामा होते देख अन्य जवान और अधिकारी भी वहां पर पहुंच गए। इनकी ओर से कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।