उत्तरकाशी-भंडारस्यूं क्षेत्र के ग्रामीण रिलायंस फाउंडेशन की मदद से वर्षा जल संचयन की मुहिम में जुटे हैं। राष्ट्रीय जल मिशन के ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत 24 गांवों के ग्रामीणों द्वारा चाल-खाल एवं जलकुंडों का निर्माण किया जा रहा है।केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय जल मिशन के तहत ‘कैच द रेन’ अभियान चलाया जा रहा है। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भंडारस्यूं क्षेत्र के ओल्या, डांग, जसपुर, बल्ला, सरतली, बांदू, मालना, पटारा, लखारी आदि दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पूर्व प्रधान मदनमोहन भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में बीते दो साल से रिलायंस फाउंडेशन की मदद से चाल-खालों का जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण किया जा रहा है। फाउंडेशन के भूपेंद्र रावत ने बताया कि बीते वर्ष जिले में मानसून की बारिश काफी कम हुई है। ऐसे में जल संरक्षण के इन प्रयासों से जमीन में नमी पैदा होने के साथ ही जलस्रोत रिचार्ज होंगे।