देहरादून: उत्तराखंड को साल 2025 तक सशक्त उत्तराखंड बनाए जाने को लेकर सीएम धामी लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को साल 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए बेहतर कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने कहा उत्तराखंड को गुड गवर्नेंस मॉडल की तरह राज्य बनाने की ओर तेज गति से काम किये जाएं. इसके अलावा, डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान निवेशकों के साथ हुआ करार को तेजी से धरातल पर उतारा जाए.
यही नहीं , उच्चस्तरीय बैठक के दौरान सीएम धामी ने डीजीपी अभिनव कुमार को निर्देश देते हुए कहा ड्रग्स फ्री देवभूमि में लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए. साथ ही साल 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के अभियान को मिशन मोड पर संचालित लिया जाए. इसके लिए शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग और नशा मुक्ति के लिए काम करने वाले संगठनों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जाए. साथ ही मार्च 2024 तक प्रदेश में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाए. इस अभियान में स्कूलों, कॉलेजों के बच्चो को नशे के नुकसान की जानकारी देने के साथ ही अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़े.