संपत्ति : ₹ 24,000 करोड़
कंपनी: ज़ेरोधा (Zerodha)
निथिन और निखिल कामथ ने 24,000 करोड़ की संपत्ति के साथ भारत में 40 साल से कम उम्र के सबसे धनी उद्यमी हैं। 40 साल के नितिन कामथ और 34 वर्षीय निखिल कामथ ने ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ज़िरोधा की स्थापना की, जो की ग्राहकों की संख्या से भारत का सबसे बड़ा स्टॉकब्रोकर बना और बहुत लम्बी छलांग और सीमा से आगे बढ़ गया
।
17 वर्ष की उम्र से शुरू की थी ट्रेडिंग
नितिन कामथ ने 17 वर्ष की उम्र से ही ट्रेडिंग शुरू कर दिया था और उन्होंने कामथ एंड एसोसिएट्स के जरिए अपने बड़े कारोबारियों और धनी लोगों के बदले ट्रेडिंग करना शुरू किया। 2009 के बाद दोनों भाइयों ने निर्णय लिया कि निखिल कामथ ट्रेडिंग जारी रखेंगे और नितिन कामथ एक ब्रोकरेज फर्म बनाएंगे। इस तरह जेरोधा (Zerodha) की स्थापना हुई।
इस नाम के पीछे दोनों भाइयों का तर्क है कि यह जीरो और रोधा से मिलकर बना है। जीरो मतलब शून्य और रोधा मतलब बैरियर। दोनों भाइयों ने मिलकर अपने क्लाइंट्स के लिए जीरो बैरियर ट्रेडिंग का कांसेप्ट पेश किया और आज यह बहुत बड़ा कारोबार बन चुका है।
Zerodha के अलावा नितिन कामथ और निखिल कामथ ने एक इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म True Beacon की स्थापना भी की है। True Beacon निवेशकों से किसी भी तरह की फीस नहीं लेती है। यह कंपनी अपने निवेशकों से साल के अंत में एक बार उनको हुए मुनाफे का 10% लेती है।