चमोली-आगरचट्टी के ग्रामीणों ने रामगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग की। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, गीता देवी, तारा देवी, मान सिंह, दीपा देवी, चंदा देवी, खुशाल सिंह, अनीता देवी, जगदीश प्रसाद ने कहा कि पुल न बनने से ग्रामीणों को 10 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। गर्मियों के दिनों में वह रामगंगा नदी को पार कर अपने खेतों में खेती करते हैं और स्कूली छात्र भी नदी पारकर आगर चट्टी इंटर कालेज तक आते हैं। बरसात के दिनों में सूमेरपुर, सनेड़ा, जिंगोड़, स्यूंणी मल्ली एवं फरसों के ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उनकी सालों पुरानी मांग जल्द पूरा करने की मांग की।