गंगोत्री हिमालय की सबसे ऊंची चोटी सतोपंथ आरोहण के लिए गए भारतीय सेना के दल को एक पर्वतारोही के शव के अवशेष मिले है। जिसे सेना के पर्वतारोही दल ने गंगोत्री पहुंचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। सेना ने शव के अवशेषों को देखकर उसके वर्ष 2005 में लापता यूपी के एक जवान होने की आशंका जताई है।