उत्तरकाशी : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। कर्मियों ने अपना क्रमिक अनशन जारी रखा। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पडियार के नेतृत्व में वीरेंद्र जोशी, गैणुलाल, केशर सिंह सजवाण, पत्तराम क्रमिक अनशन पर रहे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कहा कि उनका पदोन्नति का मामला लंबे से लटका हुआ है