रुद्रपुर। चुनाव से पहले शहर का माहौल बिगाड़ने की एक बड़ी साजिश के तहत रविवार रात किसी समय आवास-विकास क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में दो पशुओं को काट डाला गया। सोमवार सुबह करीब आठ बजे प्लाट में कटे शव मिलने से लोगों में उबाल आ गया। धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने जमकर हंगामा काटा। हंगामे के दौरान स्थिति तब ज्यादा बिगड़ती नजर आई जब कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर विधायक राजकुमार ठुकराल भड़क गए और पुलिस से हाथ छुड़ाकर गालीगलौज करते हुए उनकी ओर बढ़ चले। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू किया।