Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 8:30 am IST


लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा होंगे आईएमए के नए कमांडेंट, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह सेवानिवृत्त


40 वर्ष की सेवा के बाद भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आईएमए की कमान बैटन नए कमाडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा को सौंपकर उन्होंने विदाई ली।

एनडीए खडकवासला के पूर्व छात्र, जनरल ऑफिसर को भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट में से एक 9 मराठा की लाइट इन्फेंट्री में कमीशन मिला था। अपनी 40 साल की सेवा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल की कमान संभाली। वह हॉकी खिलाड़ी भी रह चुके हैं। बाद में उन्होंने कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात रहते हुए सक्रिय काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशंस में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाली।उनके पास विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का अनुभव है। वह कांगो में संयुक्त राष्ट्र ब्रिगेड और पश्चिमी क्षेत्र में तैनात इन्फेंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं। मेजर और कर्नल रैंक में मिलिट्री ऑपरेशन और ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स निदेशालय में भी काम चुके हैं।