द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। महोत्सव के मुख्य आकर्षण वॉयस आफ द्वाराहाट के परिणाम घोषित हो गए हैं। जूनियर वर्ग में हिमाद्री मिश्रा प्रथम रहीं जबकि अक्षत साह द्वितीय और दक्षेष पांडेय तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में आकर्श सामंत पहले, दीपक राणा दूसरे तथा दिव्यांशी मिश्रा तृतीय रहीं।
बुधवार रात लोकगायक बीके सामंत ने थल की बजारा, अमित शर्मा अकेला ने दूनागिरी की देवी मैया दैण है जाए, जौनसार भाबर से लोकगायिका संगीता ढोंडियाल ने मोहना मोहना रटीगो सहित प्रकाश कहाला आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। विवेकानंद विद्या मंदिर ने रास लीला और पंजाबी डांस, एमडी तिवारी इंटर कालेज ने शिव तांडव व राधा कृष्ण, यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल ने लोक सांस्कृतिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। गायिका माया उपाध्याय, कैलाश, रमेश गोस्वामी, बिशन हरियाला ने भी अपने गीतों से दर्शकों को खूब झूमाया।