Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Apr 2022 8:00 am IST


जापान सागर में रूस का मिसाइल परीक्षण


यूरोप में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। स्वीडन और फिनलैंड की नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) में शामिल होने की इच्छा को देखते हुए रूस ने उन्हें चेतावनी दी है। कहा है कि अपने लिए खतरा बढ़ने की स्थिति में वह परमाणु हथियारों और हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैनात करेगा। जाहिर है उनके इस्तेमाल के आसार भी बढ़ जाएंगे। इसलिए दोनों देश नाटो से दूर रहें। लेकिन पड़ोस के छोटे और नाटो के सदस्य देश लिथुआनिया ने कहा है कि रूस की इस धमकी में नया कुछ नहीं है, स्वीडन और फिनलैंड आगे बढ़ें।