श्रीकोट गंगानाली में बदरीनाथ हाईवे पर ट्रैक्टर के पीछे बंधी मशीन से टकराकर बाइक सवार युवती की मौत हो गई। दोनों वाहन श्रीनगर आ रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक नहीं रुका। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
श्रीकोट चौकी के एसआई पीएस बुटोला ने बताया कि गहड़खाल (बच्छणस्यूं) जिला रुद्रप्रयाग निवासी हिमानी (18) पुत्री भजन सिंह श्रीनगर में कपड़ों की दुकान में काम करती थी। बृहस्पतिवार रात वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से श्रीकोट से श्रीनगर लौट रही थी। श्रीकोट गैस गोदाम के पास हिमानी का कंधा ट्रैक्टर से टकरा गया। वह सड़क पर सिर के बल गिर गई। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक चला रहे साहिल और अन्य युवती को चोट नहीं आई। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। चालक की तलाश की जा रही है।