विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर असमंजस बना हुआ है। मौजूदा हालात में लग रहा है कि इस बार भी यात्रा नहीं हो पाएगी।बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर कुमाऊं मंडल विकास निगम कोरोना काल से पहले हर साल जून से मानसरोवर यात्रा आयोजित करता था। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा नहीं हुई। इस वर्ष संक्रमण कम हो जाने से उम्मीद थी कि कैलाश मानसरोवर यात्रा होगी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई संकेत अभी तक नहीं मिला है। जबकि पहले जनवरी से ही यात्रा की तैयारियां शुरू हो जातीं थीं। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है लेकिन विदेश मंत्रालय से अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं।