चंपावत-नगर में बृहस्पतिवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र में तबाही मचाई। बारिश का पानी कई घरों में घुसने से लोग रात भर जागते हुए घरों से बाहर पानी फेंकते रहे। बारिश के कारण कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं।
शुक्रवार को सूचना मिलने पर चेयरमैन गोविंद वर्मा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। चेयरमैन ने एसडीएम को पत्र भेजकर प्रभावित लोगों को सहायता देने की मांग की है। भारी बारिश से कचहरी वार्ड के शंकर राय की मकान की दीवार गिरने से उनका मकान लटक गया है, मकान के मलबे से त्रिलोक सिंह ढेक के आंगन में खड़ी बाइक, सीढ़ी ओर कुएं का जेट पंप क्षतिग्रस्त हो गया। ठाड़ाढुंगा वार्ड में जगदीश कलौनी के आवासीय मकान की दीवार ध्वस्त होने से मकान खतरे की जद में आ गया है, कचहरी वार्ड के लक्ष्मण बिष्ट की सुरक्षा दीवार, कमला पुनेठा की सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गई। बारिश के चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।