उत्तराखंड में चारधाम, अन्य धार्मिक यात्राओं व मेलों के संचालन व प्रबंधन के लिए अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बुधवार को रिपोर्ट सौंप दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद थीं।समिति ने यात्रा प्रबंधन व संचालन के लिए उत्तराखंड तीर्थांटन एवं धर्मस्व परिषद बनाने की सिफारिश की है। परिषद में तीन समितियां बनाने का सुझाव दिया गया है। पहली कमेटी नीति नियोजन और मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाने, दूसरी विभागों के मध्य समन्वय के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में और तीसरी कमेटी यात्रा के संचालन और प्रबंधन की निगरानी और क्रियान्वयन के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बनाने की सिफारिश की गई है।