हल्द्वानी। धनतेरस पर इस बार सोने चांदी के आभूषणों की बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है। सराफा व्यवसायियों ने इस बार खास तैयारी की है। सोने-चांदी की कीमतों में खास तेजी न होने के कारण वह धनतेरस पर अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं।
सदर बाजार, मीरा मार्ग, कारखाना बाजार, पटेल चौक आदि प्रमुख बाजार दीपावली की सजावटी सामग्री से पटे हैं। बर्तन कारोबारियों ने भी तैयारी की है। मंगलपड़ाव स्थित मूर्ति की दुकानों पर इस बार माता लक्ष्मी, गणेश जी की मूर्तियों की लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई है। बिजली माला और झालर की दुकानें भी सजी हुई हैं। माता लक्ष्मी का चेहरा 40 रुपये से लेकर 340 रुपये में बिक रहा है। खील - खिलौने और दीये की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगना शुरू हो गई है।