Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Oct 2022 2:59 pm IST


हरिद्वार पंचायत चुनाव के बाद बसपा में खींचतान, विधायक ने प्रदेश नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप


 हरिद्वार पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के परिणाम के लिए बसपा विधायकों ने प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और उनके पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने पंचायत चुनाव में उनकी अनदेखी का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि अगर संगठन को मजबूत करना है तो प्रदेश नेतृत्व को बदलना होगा.

लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद (Laksar MLA Mohd Shahzad) ने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में हालात बुरे रहे हैं. इसमें निष्पक्षता का अभाव रहा. जो लोग चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवा रहे हैं, वो भी सवालों के घेरे में हैं. उन्होंने कहा कि नारसन, बाहदराबाद, भगवानपुर और रुड़की में लाठी का इस्तेमाल किया गया. जिसका वो घोर निंदा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी की जो स्थिति हुई है, उसके लिए प्रदेश नेतृत्व जिम्मेदार है.