नैनीताल धारी क्षेत्र में परीताल में नहाते समय भारतीय सेवा (9 कुमाऊं रेजीमेंट) के जवान के लापता होने के तीन दिनों बाद भी आपका कोई सुराग नहीं लगा है. फौजी की खोज में स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ तीन दिन से जुटी हुई है. बीते मंगलवार को हल्द्वानी से पांच फौजी दोस्त छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए धारी के परी ताल क्षेत्र में पहुंचे. जहां नहाते समय हल्द्वानी निवासी हिमांशु दफौटी गहरे पानी में चले गए. जिसके बाद वे नदी के तेज बहाव में बह गए.
जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ने बताया धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर सड़क से नीचे बसे बमेटा गांव के पुल के गधेरे में मंगलवार की शाम छुट्टी मनाने पहुंचे पांच फौजियों में से एक फौजी गधेरे में नहाते समय डूब गया. साथी फौजी को डूबता देख अन्य साथी भी उसे बचाने के लिए पहुंचे, मगर वे उसे बचा नहीं सके. साथियों ने जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर देर शाम सात बजे धारी, धानाचूली पुलिस, राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने गधेरे में डूबे फौजी को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया. अंधेरा होने के कापण सर्च अभियान को उस दिन स्थगित किया गया. बुधवार को भी फौजी की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.