नैनीताल। सरकार के पांच साल- नये इरादे युवा सरकार कार्यक्रम के तहत शनिवार को यहां फ्लैट्स मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं।
जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या, सासंद प्रतिनिधि गोपाल रावत और डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।