DevBhoomi Insider Desk • Fri, 27 Jan 2023 4:10 pm IST
प्रभावितों की आवाज उठाने जोशीमठ आएंगे राहुल गांधी, गंगा पूजा से यात्रा शुरू
कांग्रेस अब बीजेपी के साथ दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रही है. कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहा है तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी से गंगा पूजा कर इस अभियान की शुरुआत की. उधर, श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोला बाजार से लेकर श्रीनगर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली.उत्तराखंड कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत हरिद्वार से शुरू हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पहला फेज श्रीनगर में समाप्त होगा. जिसके बाद कई यात्राएं निकलनी हैं. यह यात्रा भी इसी क्रम में निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि सबके पास एंड्रॉयड फोन और टीवी नहीं है तो कोई अपने काम धंधे में इतना मशगूल है कि उसे भारत जोड़ो यात्रा के विषय में जानकारी ही नहीं है. इसलिए अंतिम व्यक्ति को भी इसकी जानकारी मिल सके, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. ताकि, लोगों को सच्चाई से रूबरू कराया जा सके.