कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस ने "हाथ से जोड़ो हाथ अभियान" की शुरुआत कर दी है। जहाँ एक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि ये यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के साथ-साथ ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी। तो वहीँ भाजपा ने कांग्रेस की इस यात्रा पर पलटवार किया है।