मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिनों तक खटीमा दौरे पर रहे. अपने इस तीन दिवसीय खटीमा दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे. दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को सीएम धामी ने नगला तराई स्थित अपने घर के पास ही सिसैया बंदा बग्गा 54 गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर ने इसी हेलीपैड से देहरादून के लिए उड़ान भरी.