उत्तरकाशी : विकास नगर-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर नौगांव से डामटा की ओर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक में सवार दो लोग घायल हो गए।सोमवार को देर शाम नौगांव से 5 किमी आगे डामटा की ओर एक बाइक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक पर दो युवक सवार थे, जो घायल हो गए। नौगांव पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर 108 सेवा के माध्यम से दोनों घायलों को सीएससी नौगांव में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वाहन में सवार घायलों में अमन निवासी ग्राम छटाडा लाखामंडल तथा अभिमन्यु कुमार निवासी पनखेत शामिल थे।