रानीखेत : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कई जिंदगी बाल-बाल बच ही गई।
रविवार को हल्द्वानी निवासी अभिषेक कार यूके04एबी 64 97 में चार यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से रानीखेत को रवाना हुआ। दोपाखी के तीखे बैंड पर पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से द्वाराहाट से दिल्ली जा रहे तेज रफ्तार वाहन डीएल3सीडी 1755 से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने के बाद पीछे से एक वाहन और टकरा गया।