Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 2 Oct 2022 1:00 pm IST

नेशनल

पुलिस हिरासत से फरार हुआ गैंगस्टर दीपक टीनू, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का है आरोपी


सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनू रविवार तड़के मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। 

दीपक टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी दीपक से जांच होनी थी। वहीं आरोपी के फरार होने के बाद अलर्ट हुई पंजाब पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा से जुड़ा बॉर्डर सील कर दिया है।  

बताया जा रहा है कि, गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। टीनू के पिता पेंटर हैं। दीपक कुमार उर्फ टीनू पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में हत्या, हत्या प्रयास समेत 35 से अधिक केस दर्ज है।  वह 2017 से जेल में है। पिछले करीब 11 साल से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। उसने भिवानी में बंटी मास्टर की हत्या की, वहीं पंजाब में गैंगसर लवी डियोडा की गोली मारकर हत्या की थी। दीपक के बाद उसका छोटा भाई चिराग भी नशीले पदार्थों की तस्करी और गाड़ी छिनने के मामले में पकड़ा गया है।