कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। बता दें कि, सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला है।
इसी बीच उद्धव गुट के शिवसेना राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बीजेपी की चुटकी लेते हुए कहा कि, बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है।कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है। जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं, तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया। ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है।
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी। नतीजे आने के बाद संख्या के आधार पर पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी। खरगे ने कहा कि, "सीटों की संख्या हमें बताएगी कि आगे क्या करना है। हम नतीजों के बाद फैसला लेंगे।"
खरगे ने बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' की संभावना पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस प्रमुख ने इस बात से भी इनकार किया कि उनकी पार्टी जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत कर रही हैं। उन्होंने कहा, "हम किसी के पास नहीं जा रहे हैं।