Read in App


• Thu, 31 Dec 2020 1:39 pm IST


किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिहं को दिल्ली में उतारा


देहरादून। कांग्रेस किसानों के मुद्दे को पूरी तरह से भुनाने में लगी है। कांग्रेस ने उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को दिल्ली बुला लिया है। पार्टी के स्तर से दिल्ली में यह संकेत देने की कोशिश भी है कि उत्तराखंड के किसानों के सामने समस्याएं हैं और उत्तराखंड का किसान भी इसमें शामिल है। 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा भी कि उत्तराखंड के किसानों को सरकारी मशीनरी के जरिये किसान आंदोलन में शामिल होने से रोका जा रहा है। दूसरी ओर प्रीतम सिंह ने किसान सम्मान निधि में लक्सर में सामने आए फर्जीवाड़े का भी जिक्र किया और कहा कि इस बात की गारंटी क्या है कि अन्य स्थानों पर इस तरह के मामले सामने नहीं आ रहे हैं।